बाराबंकी, जुलाई 25 -- बाराबंकी। प्रदेश के आलू उत्पादक किसानों की आर्थिक स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक शिवकरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाए, तो लाखों किसान भारी आर्थिक संकट में फंस जाएंगे। श्री सिंह ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में प्रदेश के अधिकांश कोल्ड स्टोरेजों में रखे आलू धीरे-धीरे खराब होने लगे हैं। किसानों के पास न तो उन्हें निकालने की लागत है और न ही बाजार में उसका उचित मूल्य मिल रहा है। पहले जहां प्रति कुंतल आलू का मूल्य 1700-1800 तक था, वहीं अब यह घटकर सिर्फ 800 रुपये रह गया है, जिससे किसान लागत तक नहीं निकाल पा रहे हैं। शिवकरण सिंह ने सरका...