हापुड़, नवम्बर 8 -- जनपद के 26 गांवों के किसानों को आलू की खेती में मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये हड़पने वाली कर्नाटक की उत्कल टयूबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से रुपये वापस दिलवाने की मांग को लेकर किसानों का धरना दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर किसानों से वार्ता करने के लिए प्रशासन के कोई अधिकारी के नहीं पहुंचने से उनमें नाराजगी साफ झलक रही है। गौरतलब है कि गांव कनिया कल्याणपुर, मुरादपुर निजामसर, अठसैनी, हसूपुर, सरूरपुर, हरोड़ा, बक्सर, मानक चौक, जखैड़ा, अट्टूा, अटौला, गिरधरपुर, रामपुर, उबारपुर, तुमरैल, भटियाना, बहलोलपुर लौथर, असरा आदि गांव के सैकड़ों किसान शुक्रवार को एकत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से जिला मुख्यालय पहुंचे थे। जहां पर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था। शनिवार को भी किसानों का धरना जारी रहा। किसानो...