अमरोहा, दिसम्बर 13 -- अगेती आलू का रेट गिरने से उत्पादक खासे परेशान हैं। प्रति बीघा करीब तीन हजार रुपये का नुकसान उठाना पड़ा रहा है। उत्पादकों को नुकसान से उबरने का कोई रास्ता नहीं सूझ रहा है। जानकारी के मुताबिक 15 दिन पहले 750 रुपये प्रति बोरा के रेट पर मंडी खुली थी। शुक्रवार को प्रति 50-55 किलो का बोरा 350 रुपये तक बिका। इसकी वजह आलू की आवक बढ़ना बताया जा रहा है। सीतापुर, बरेली, रामपुर, टांडा व मुरादाबाद के व्यापारी भी मंडी में आलू खरीदने आ रहे हैं। यहां से दिल्ली आदि शहरों की बड़ी मंडियों को माल सप्लाई किया जाता है। आलू काश्तकार परम सिंह का कहना है कि गेहूं बुआई की जल्दबाजी के चलते अगेती आलू की खुदाई तेजी पर है, जिसके चलते मंडी में आलू की आवक बढ़ी है। फिलहाल एक बीघा फसल से अधिकतम 23-25 बोरा आलू निकल रहा है। बीज, खाद, सिंचाई, निराई व खु...