फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- फिरोजाबाद। बारिश के मौसम में आलू का भाव गिरते ही किसान परेशान हो गए हैं। अभी तक शीतगृहों से 30 प्रतिशत ही आलू की निकासी हो सकी है। जबकि पिछले वर्ष अब तक 55 प्रतिशत निकासी हो चुकी थी। हरी सब्जियों की पंबर पैदावार होने से आलू की मांग घटी है। जिससे आलू की कीमत भी 50 प्रतिशत तक गिर गई है। कुफरी बहार आलू की कीमत वर्तमान समय में 450 से 500 रुपये प्रति पैकेट है। जो पिछले वर्ष 900 रुपये थी। चिप्सोना आलू 550 से लेकर 575 रुपये प्रति पैकेट है। यह पिछले वर्ष एक हजार रुपये था। फिरोजाबाद में ही शीतगृह स्वामियों द्वारा एडवांस के रूप में किसानों को तीन सौ करोड़ रुपये का कर्ज दिया जा चुका है। फिरोजाबाद आलू उत्पादन में अहम स्थान रखता है। सदर तहसील के अलावा शिकोहाबाद, सिरसागंज, टूंडला के किसान आलू सबसे अधिक करते हैं। पिछले वर्ष किसानों...