अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जिले में इस सीजन आलू की रिकॉर्ड पैदावार हुई है। इस बार बारिश ठीक से न होने पर हरी सब्जियों की पैदावार भी अच्छी रही। मगर, इसमें किसानों और कोल्ड स्टोर का नुकसान भी हो रहा है। दरअसल, हरी सब्जी ज्यादा आने से आलू की खपत पर असर पड़ा, जिससे आलू के दाम गिर गए। अब किसान दाम बढ़ने के इंतजार में कोल्ड से आलू नहीं निकाल रहा। कोल्ड स्टोर संचालकों को चिंता सता रही है कि आलू नहीं निकला तो उनकी भरपाई कैसे होगी। जिले में इस सीजन आलू का रकबा 31250 हेक्टेयर है, जो बीते वर्ष की अपेक्षा 150 हेक्टेयर ज्यादा है। एक हेक्टेयर में 300 कुंतल आलू की पैदावार होती है। बीते वर्ष पैदावार कम हुई थी। इसके चलते आलू के दाम आसमान छू रहे थे। लेकिन इस बार आलू के दाम आधे रह गए हैं। थोक मंडी में आलू व्यापारियों ने बताया कि यहां सबस...