शामली, मार्च 4 -- जलालाबाद क्षेत्र की सब्जी उत्पादन मे देश के कोने कोने तक पहचान है। यहां के बडे कृषि क्षेत्र पर आलू की फसल खडी है। नया आलू खेतो से निकलना शुरू हो गया है। इस बार आलू का उत्पादन विगत वर्षो से अधिक है। इससे किसान खुश है वही फसल पर बाजार मे अच्छा दाम होने से भी आलू एत्पादक किसान गदगद है। भण्डारण भी इस वर्ष अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सब्जियो का राजा आलू आज क्षेत्र के किसानो की पहली पंसद है। विगत दो दिनो तक हुई बारिश के बाद निकली तेज धूप के बीच आलू उत्पादक किसानो मे आलू की उखाड लगा दी है । क्षेत्र में आलू का रकबा क्षेत्र में इस बार अधिक है। क्षेत्र में आठ सौ बीघा से भी अधिक रकबा है। रोग रहित खडी फसल से बम्फर आलू की रिकवरी से किसान बेहद खुश नजर आ रहा है । अधिक रिकवरी से इस वर्ष रिकार्ड आलू भण्डारण का अनुमान लगाया जा रह...