लखनऊ, जुलाई 30 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राष्ट्रीय लोकदल ने प्रदेश में तत्काल आलू का समर्थन मूल्य घोषित करने की मांग की है। पार्टी ने प्रदेश के आलू उत्पादक किसानों की समस्याओं के निपटारे के लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने उद्यान राज्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि प्रदेश के किसानों के सामने सबसे विकट समस्या यह है कि कोल्ड स्टोरों में रखे आलू सड़ने लगे हैं। उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान कोल्ड स्टोरेज से अपने आलू भी नहीं निकाल पा रहे हैं। पत्र में लिखा है कि पहले प्रदेश के किसानों को आलू का मूल्य 1700/रू से 1800 रुपये/कुन्तल मिल रहा था जो अब घटकर 1000 रुपये / कुन्तल तक आ गया है। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। वर्तमान स्थिति यह है कि किसानों को 1000...