गाज़ियाबाद, जून 21 -- ट्रांस हिंडन। लिंकरोड थाना पुलिस ने कौशांबी बस अड्डे से गुजरात के आलू व्यापारी के मुनीम से 31 लाख की चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 24 लाख रुपये बरामद हुए हैं, जबकि चौथे आरोपी को पुलिस तलाश रही है। गुजरात में आलू कारोबारी हसमुखपुरी के मुनीम अजय भारती 17 जून को बरेली के आढ़तियों से रकम लेकर दिल्ली जा रहे थे। यहां से उसे गुजरात आना था। उनके बैग में 31 लाख रुपये की नकदी रखी थी। कौशांबी बस अड्डे पर मुनीम का नकदी से भरा बैग चोरी हो गया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बतायाकि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से चार संदिग्धों को चिह्नित किया था। इनकी पहचान करते हुए पुलिस ने शनिवार को गुजरात के गांधीनगर निवासी ऑटो रिक्शा चालक भावेश, उसका दोस्त विष्णु उर्फ ढोलो और पीड़ित का दोस्त अशोक कुमार उर्फ विशाल उर्फ...