शामली, अक्टूबर 29 -- जलालाबाद।इस बार आलू और लहसुन के दामों में उतार चढ़ाव के बाद भी औसतन फायदेमंद देने होने से क्षेत्र के लोगों का आलू और लहसुन की फसल के प्रति रुझान तेजी से बढ़ा है। सितंबर माह में मौसम बड़ाने से लहसुन की बुआई में कुछ विलंब हुआ लेकिन अब लहसुन और आलू की बुआई जोरो पर चल रही है। इस बार लहसुन के रकबे में 25 फीसदी और आलू के रकबे में 35 से 40 फीसदी बढ़ोत्तरी की संभावना है। जनपद में थानाभवन क्षेत्र में सब्जियों की फसल की व्यापक स्तर पर की जाती है। इसमें आलू एवं लहसुन की खेती सबसे अधिक होती है। इसमें भी जलालाबाद क्षेत्र मुख्य है। गत वर्ष आलू का रकबा लगभग ढाई सौ हेक्टेयर था। इस बार बार 350 से 400 हेक्टेयर होने का अनुमान है। इस बार आलू के दाम अच्छे रहे। फसली सीजन में भी किसानों को दाम ठीकठाक मिले जबकि बाद में आलू के दाम 40 रुपये कि...