बलिया, जनवरी 1 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। आलू और गेहूं के पिक सीजन में क्षेत्र के किसी भी साधन सहकारी समिति पर डीएपी व यूरिया उपलब्ध नहीं होने से किसानों को इसे महंगे रेट पर बाजारों से खरीदना पड़ रहा है। साधन सहकारी समिति कोटवा के सचिव अलीमुद्दीन ने बताया कि क्षेत्र के कोटवा, मधुबनी, हनुमानगंज, श्रीनगर, दयाछपरा, भगवानपुर समेत किसी भी साधन सहकारी समिति पर एक सप्ताह से यूरिया और डीएपी उपलब्ध नहीं है। बैरिया कस्बे के किसान परशुराम वर्मा, भोला वर्मा, मिर्जापुर के बाल्मीकि वर्मा, उदय वर्मा, महेश वर्मा आदि का कहना है कि एक ओर साधन सहकारी समितियों पर डीएपी का रेट 1350 रुपये प्रति 50 किलो पैकेट है, वही बाजारों में यह 16 सौ रुपये प्रति पैकेट बिक रहा है। किसानों का कहना हैं कि जब भी आलू और गेहूं का पिक सीजन आता है, समितियों से डीएपी गायब हो जाती ...