सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- शिवहर। कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में अनुसूचित जाति परियोजना के तहत आलू की वैज्ञानिक ढंग से खेती विषय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन केंद्र परिसर में किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति के किसानों तथा महिला किसानों को आलू उत्पादन की आधुनिक तकनीक एवं वैज्ञानिक पद्धति की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी नेआलू की वैज्ञानिक खेती के महत्व, उपयुक्त किस्मों के चयन, मिट्टी की तैयारी, उर्वरक प्रबंधन, कीट एवं रोग नियंत्रण तथा जल प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानों को बताया कि वैज्ञानिक तकनीकों के उपयोग से न केवल उपज बढ़ती है, बल्कि उत्पादन लागत भी कम होती है।उद्यान वैज्ञानिकडॉ. संचिता घोष ने आलू लगाने की उन्नत विधियों पर प्रकाश डालते हुए ...