जहानाबाद, फरवरी 14 -- किंजर , एक संवाददाता। किंजर का इलाका पूरे मगध प्रमंडल में आलू उत्पादन के लिए मशहूर माना जाता है। इस इलाके के किसान आलू की व्यावसायिक खेती करते हैं। पूर्व मुखिया सह आलू उत्पादक किसान रामनारायण भगत, ओम प्रकाश सिंह, नाथून पटेल ने बताया कि इस वर्ष आलू फसल की अच्छी पैदावार हुई है। झूलसा रोग नहीं लगने से आलू फसल काफी अच्छी स्थिति में है। इस वर्ष दवा का भी ज्यादा प्रयोग नहीं करना पड़ा है। बाहर के व्यापारी आलू खरीदने के लिए किंजर इलाके में पहुंचने लगे हैं। मालूम हो कि आलू का उत्पादन मात्र तीन महीने में तैयार हो जाता है। आलू उत्पादक किसानों को पूंजी तीन माह में दो गुना तो जरूर हो जाता है। कभी-कभी तो लागत का तीन गुना भी आमदनी हो जाती है। इसलिए हर किसान दस कट्ठा एक बीघा में आलू की फसल जरूर लगाना चाहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...