हाथरस, जुलाई 7 -- फोटो-52- किसान नेता मोहन सिंह चाहर का स्वागत करते हुए शीत गृह स्वामी गौरी शंकर गौतम आलू अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए प्रयासरत किसान नेता का किया स्वागत सादाबाद। आगरा के सींगना में अंर्तराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र की स्थापना के लिए शासन प्रशासन स्तर पर किए गए प्रयास और संघर्ष के लिए किसान संघ के निवर्तमान प्रदेश मंत्री और किसान नेता मोहन सिंह चाहर का स्थानीय आगरा रोड स्थित विद्या देवी कोल्ड स्टोर परिसर में रविवार को शीतगृह स्वामी व किसानों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। समाजसेवी और शीतगृह डायरेक्टर गौरीशंकर गौतम और पूर्व जिलाध्यक्ष किसान संघ अरुणेश वार्ष्णेय ने किसान नेता का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। मोहन सिंह चाहर ने कहा कि कहा कि आगरा में आलू अनुसंधान केंद्र बनने से सादाबाद के आलू किसानों...