प्रयागराज, नवम्बर 24 -- नवंबर में होने वाली सब्जियों की पैदावार को लेकर शासन ने रिपोर्ट मांगी है। जिसमें आलू तोरई (सरसों के एक प्रकार की फसल) व उरद की बुवाई कितने हेक्टेयर में हुई और कटाई के बाद क्या उत्पादन रहा। इसकी गहन पड़ताल कर शासन को 15 दिनों में अवगत कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद जिलाधिकारी की ओर से मुख्य राजस्व अधिकारी को पत्र भेजा गया है। जिसमें सभी तहसील के एसडीएम से अपने यहां गहन सर्वे कराकर इसका विवरण देने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट 10 दिसंबर को मंडलायुक्त के माध्यम से शासन को भेजी जाएगी। इस साल बारिश के कारण फसलें काफी खराब हुई हैं। ऐसे में शासन अब जिलों में हुए नुकसान का विवरण जुटा रहा है। अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, कृषि निदेशक सांख्यिकी सुमिता सिंह की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जि...