प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। किसानों को गेहूं और आलू की बोआई के लिए डीएपी खाद की जरूरत है, लेकिन समितियों पर खाद का अभाव है जिससे किसान परेशान है। समितियों का चक्कर लगाकर परेशान किसान बाजार में महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर हैं। बाबागंज इलाके में किसान आलू और गेहूं की बुआई के लिए डीएपी खाद के लिए परेशान है। मंगलवार को साधन सहकारी समिति पर किसान खाद के लिए पहुंचे तो पता चला की भवन जर्जर होने से खाद दूसरे भवन में वितरित की जा रही है। किसान वहां खाद के लिए पहुंचे और कतार में खड़े हो गए। समिति पर मिले किसान राम चन्द्र, राम शरण, अवस्थी पटेल, लाल बहादुर सिंह, राम नारायण, हनुमान प्रताप, समीर सिंह आदि का कहना है कि खाद के लिए बहुत दिक्कत है। एक बोरी खाद के लिए दिन सुबह से शाम तक लाइन लगाना पड़ता है। समिति के सचिव कमले...