चमोली, फरवरी 11 -- नारायणबगड़ विकासखंड के आली बाजार में इन दिनों व्यापारियों को धूल के कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तेज हवाओं और गर्मी के चलते यहां भारी मात्रा में धूल उड़ रही है, जिससे न केवल व्यापारियों का सामान खराब हो रहा है, बल्कि विभिन्न बीमारियों के फैलने का भी डर बना हुआ है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले पीएमजीएसवाई के तहत नारायणबगड़-भगोती मोटर मार्ग का सुधारीकरण और डामरीकरण कार्य हुआ था। हालांकि, डामरीकरण का काम बेडुला से लेकर भगोती तक पूरा कर दिया गया, लेकिन नारायणबगड़ से बेडुला तक केवल सोलिंग का काम किया गया, जबकि यहां डामरीकरण का काम अधूरा छोड़ दिया गया। इस वजह से गर्मी और तेज हवाओं के चलते आली बाजार में धूल का गुबार लगातार उड़ता रहता है, जो व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। व्यापारियों ने इस समस्या का...