संवाददाता, सितम्बर 7 -- यूपी के प्रयागराज जिले के नैनी क्षेत्र की एडीए कॉलोनी बी ब्लॉक स्थित गेस्ट हाउस के पास एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित होने के शक में शनिवार की रात स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने मकान को बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन युवकों और चार युवतियों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि एक सफेदपोश इस रैकेट को संचालित करता है। कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि आलीशान मकान में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था। आए दिन युवक और युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। कई बार लोगों ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। मोहल्ले के ही कुछ युवक योजना बनाकर शनिवार की रात लगभग पौने 11 बजे ग्राहक बनकर पहुंचे। जब उन्हें यकीन हो गया तो बाहर निकले ...