नई दिल्ली, जुलाई 18 -- कर्नाटक में करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक नटवरलाल की गिरफ्तारी हुई है। मंगलुरु पुलिस ने 45 वर्षीय रोहन सल्दांहा को अरेस्ट किया है, जिसने कम ब्याज दर पर लोन का वादा करके कई उद्योगपतियों और व्यवसायियों को चूना लगाया। पूछताछ में पता चला कि रोहन अपने शानदार बंगले और ऑफिस का इस्तेमाल कर अमीरों को जाल में फंसाता था। बेहद अमीर लोग उसका टारगेट हुआ करते थे। यह भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न, 'अग्निपरीक्षा'.ओडिशा में खुद को जलाने वाली छात्रा को लेकर नए दावे यह भी पढ़ें- ममता को सिर्फ मुसलमानों की चिंता, बंगाल में क्यों नहीं लागू किया CAA:हिमंता सरमा यह भी पढ़ें- गुफा वाली रूसी महिला की पार्टनर ने बढ़ाई टेंशन, वापसी में तगड़े खर्च भी लगेगा रिपोर्ट के मुताबिक, रोहन खुद को फाइनेंसर बताता था। वह ग्राहकों को मंगलुरु स्थित अपने आलीशान ...