मैनपुरी, जनवरी 3 -- भोगांव। भीषण ठंड और शीतलहर के बीच आलीपुर खेड़ा ग्राम पंचायत में 501 गरीब परिवारों को रजाइयों का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है और इससे मन को शांति व उनकी दुआएं मिलती हैं। ग्राम प्रधान संतप्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि प्रतिवर्ष कंबल बांटे जाते थे, लेकिन इस बार बढ़ती ठंड को देखते हुए 501 रजाइयां वितरित की गईं। कड़ाके की ठंड में रजाई पाकर बुजुर्ग और महिलाएं खुशी से झूम उठे। इस मौके पर नवल सिंह फौजी, रमेश दिवाकर, गौतम सिंह राजपूत, अमर सिंह, संजीत सिंह, मुकेश कठेरिया, अभिषेक और सोनी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...