मैनपुरी, मई 7 -- ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में प्रधान द्वारा आरओ वाटर प्लांट, ओपन जिम पार्क व खेल मैदान का निर्माण कराया गया है। बुधवार को विधायक प्रतिनिधि भोगांव अंकुर अग्निहोत्री, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह की मौजूदगी में सीडीओ नेहा बंधु द्वारा लोकार्पण किया गया। पंचायत क्षेत्र में वातानुकूलित पुस्तकालय, अंतरिक्ष प्रयोगशाला, बारात घर, वातानुकूलित भव्य पंचायत घर, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र खुला हुआ है। सीडीओ ने गांव का भ्रमण किया और आधुनिक चीजें देख खुशी जताई। उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, साउंड सिस्टम, वर्मी कंपोस्ट, कूड़ा संग्रहन केंद्र, अंत्येष्टि स्थल का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधान द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से एलईडी बल्ब बनाने की फैक्ट्री चालू करने का आश्वासन दिया। इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर प...