नई दिल्ली, जून 5 -- आलिया भट्ट बेस्ट फ्रेंड होने के साथ ही बेस्ट ब्राइड्समेट भी हैं। स्पेन में सहेली की शादी से वायरल हो रहीं फोटोज के बाद आलिया भट्ट ने खुद अपने गॉर्जियस लुक की फोटोज फैंस के साथ शेयर की है। जिसे देखकर ना केवल आप फैन हो जाएंगे बल्कि लड़कियां इन लुक्स से इंस्पायर हो कर रेडी भी हो सकती हैं।मल्टीकलर लहंगा विद बोहो लुक इन दिनों बोहो लुक ट्रेंड में हैं। आलिया भट्ट का अर्पिता मेहता का डिजाइन किया मल्टीकलर लहंगा और साथ में मिरर वर्क वाला ब्रालेट ब्लाउज जबरदस्त स्टाइलिश है। जिसके साथ सिर पर बंधा बांधनी प्रिंट वाला स्कार्फ इस लुक को शानदार बना रहा है। शेल, मिरर और पैचवर्क एंब्रायडरी के साथ ब्लाउज को स्पेशल स्टाइल में स्टिच किया गया है। कॉर्सेट फिटिंग और स्पेगेटी स्लीव ब्लाउज की खासियत है। जिसे आलिया ने नो ज्वैलरी और ब्लाउज की मैचि...