नई दिल्ली, जून 28 -- रेखा की फिल्म उमराव जान की स्पेशल स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए। इस दौरान सभी का लुक प्यारा था लेकिन आलिया भट्ट के लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, एक्ट्रेस ने फिल्म सिलसिला से रेखा के लुक को रिक्रिएट किया था। इस लुक में अदाकारा इतनी खूबसूरत लग रही थी कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अगर आप भी सेम लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ये 5 टिप्स आपके काम आएंगी।1) प्लेन साड़ी चुनें इस लुक को अचीव करने के लिए सही साड़ी का सिलेक्शन जरूरी है। अगर आपके पास पिंक रंग की प्लेन साड़ी है तो उसके साथ इस लुक को क्रिएट करें। अगर सेम रंग की साड़ी नहीं है तो किसी आप किसी दूसरे रंग वाली प्लेन साड़ी को चुनें।2) ब्लाउज चुनें क्लासी साड़ी के साथ वैसे तो आजकल कंट्रास्ट रंग के ब्लाउज काफी ट्रेंड में हैं, लेकिन आप अगर आलिया व...