नई दिल्ली, फरवरी 28 -- आलिया भट्ट कोविड के टाइम कुकिंग में हाथ आजमा चुकी हैं। तब उनकी शादी नहीं हुई थी। अब वह मां बन चुकी हैं और अपनी मां से कुकिंग सीखने की कोशिश में हैं। इसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। साथ ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी मां की कुकिंग का वीडियो डाला है। आलिया ने अपनी मां से राहा के लिए मैक ऐंड चीज बनाना सीखा।आलिया ने की मां की कुकिंग की तारीफ आलिया वीडियो में बताती हैं कि वह अपनी मां से दो साल से खाना बनाना सीख रही हैं। इस पर सोनी उन्हें टोकती हैं कि आलिया काफी समय से सीख रही हैं। सोनी और आलिया दिखाती हैं कि पास्ता में क्या-क्या पड़ेगा। आलिया बताती हैं कि सोनी बहुत अच्छी कुक हैं। आलिया बताती हैं, 'मॉ म का खाना सारे रेस्ट्रॉन्ट्स के फैंसी शेफ्स से भी अच्छा है। मैं गर्व से कह सकती हूं कि मेरी मां दुनिया...