नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ एक इवेंट में पहुंचे। दुबई में आयोजित रियल एस्टेट कंपनी के हाई-प्रोफाइल इवेंट में रणबीर ने अपनी फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' के ब्लॉकबस्टर गाने "बदतमीज दिल" पर डांस किया। वहीं आलिया ने अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के हिट गाने "व्हाट झुमका?" पर शानदार मूव्स दिखाए। इसके बाद आलिया ने रणबीर के इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में बात की।रणबीर का 'सीक्रेट' इंस्टाग्राम इवेंट के दौरान जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि वे सोशल मीडिया से क्यों दूर रहते हैं तब रणबीर ने बताया कि उनका एक सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट है जो फेक और प्राइवेट है। वे इस अकाउंट का इस्तेमाल सिर्फ दूसरों का कंटेंट देखने के लिए करते हैं। उन्होंने कहा, "दुनिया में ऐसे बहुत मजेदार लोग हैं जो अच्छा काम करते ह...