नई दिल्ली, मई 25 -- बॉलीवुड की ब्यूटीफुल डीवा आलिया भट्ट कान फिल्म फेस्टिवल में जलवा कर रही हैं। इवेंट से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था और अब आलिया गुच्ची की डिजाइन की पहली साड़ी में रेड कार्पेट पर इतिहास रचती दिखीं। यह पूरी तरह साड़ी तो नहीं है, इसलिए इसे गुच्ची का पहला साड़ी इंस्पायर्ड आउटफिट भी बताया जा रहा है, जिसे आलिया ने बड़ी खूबसूरती से कैरी किया। इस आउटफिट को क्रिस्टल्स से सजाया गया और साथ में गुच्ची का लोगो भी कई जगह प्लेस किया गया है। आलिया का यह लुक पारंपरिक और वेस्टर्स स्टाइल का परफेक्ट मिक्स रहा।आलिया भट्ट के लुक ने लूटी महफिल खुले बालों के साथ आलिया भट्ट ने इस आउटफिट को कैरी किया और इसे कॉम्पलिमेंट करने के लिए मिनिमल जूलरी कैरी की। हल्के इयर रिंग्स और नेकलेस के साथ आलिया भट्ट की जूलरी से ज्यादा उनका...