नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- आलिया भट्ट ने अपने मां सोनी राजदान के साथ मिलकर 'इन माय मम्माज किचन' नाम का एक यूट्यूब चैनल चला रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल में चैनल अपना दूसरा वीडियो शेयर किया है जिसमें मां-बेटी की जोड़ी एप्पल क्रम्बल बना रही हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया, मां सोनी राजदान की बताई रेसेपी को फॉलो करते हुए बेकिंग कर रही हैं। इस दौरान आलिया अपना हाथ जला लेती हैं। वीडियो की शुरुआत में सोनी राजदान एप्पल बताती हैं कि एप्पल क्रम्बल बनाने के लिए उन्हें किस सामग्री जरुरत है। इस दौरान आलिया अपनी व्यूवर्स को बताती हैं कि उन्हें खाना बनाना सीखना है। वो मां के साथ मिलकर एप्पल क्रम्बल बेक करती हैं और खाने के दौरान एक्ट्रेस गलती से गर्म बर्तन पकड़ लेती हैं और उनके हाथ की उंगली थोड़ी जल जाती है। सोनी राजदान तुरंत बेटी का हाथ ठंडे पानी में ...