नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- त्योहारों का मौसम हो और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के स्टाइल की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। वहीं, आलिया भट्ट अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा क्लासिक फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। इस दिवाली, आलिया ने अपने एथनिक लुक से एक बार फिर साबित किया कि सिंपल लुक को भी एलिगेंस और ग्रेस के साथ फ्लॉन्ट किया जा सकता है। उनका यह ट्रेडिशनल अवतार हर उस महिला के लिए इंस्पिरेशन है जो त्योहारों पर मिनिमल लेकिन रॉयल स्टाइल अपनाना चाहती हैं। पेस्टल टोन और लाइट फैब्रिक में सजीं आलिया का यह दिवाली लुक ना सिर्फ आंखों को सुकून देने वाला है, बल्कि आने वाले फेस्टिव सीजन के लिए एक परफेक्ट फैशन गोल भी सेट करता है। आलिया भट्ट के दिवाली लुक की खास बातें: सॉफ्ट पिंक कुर्ता और मिंट ग्रीन स्कर्ट कॉम्बिनेशन: आलिया ने हल्के गुलाबी रंग का शीयर कुर्ता पहन...