रुद्रपुर, अगस्त 25 -- किच्छा, संवाददाता। आलिम हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों की रविवार रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपियों के पैर में गोली लगी। इनमें हत्या का एक मुख्य आरोपी है। पुलिस के वाहन से आरोपियों को सीएचसी लाया गया। यहां प्रथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सीएचसी पहुंच कर घटना की जानकारी ली। बीते सोमवार को ग्राम दरऊ में दिनदहाड़े 19 वर्षीय आलिम पुत्र अकरम अहमद की राजनीतिक रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसमें आलिम के भाई शमी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया था। जबकि आलिम की बहन मीना की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास व डकैती का केस दर्ज किया गया था। बीते शनिवार को पुलिस ने हत्यारोपी रिहान व अकील को गिरफ्तार कर लिया...