रुद्रपुर, अगस्त 19 -- किच्छा, संवाददाता। किच्छा के आलिम हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की भाई की तहरीर पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व दर्जाधारी सरवरयार खान समेत छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इसमें सरवरयार खान पर हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप है। वहीं पड़ोस में रहने वाली आलिम की बहन मीना की तहरीर पर चौदह नामजद व दस अज्ञात पर उसके घर के बाहर फायरिंग व सात हजार रुपये लूटने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो अलग-अलग तहरीरों पर कार्रवाई की है। सरवरयार खान किच्छा विधायक के करीबी माने जाते हैं। समी पुत्र अकरम खान निवासी दरऊ ने पुलिस को बताया कि पंचायत चुनाव में ग्राम दरऊ में प्रधान पद पर उसकी चाची नाजिया विजयी हुई थीं। इसलिए दूसरे पक्ष के सरवरयार खान व उनके समर्थक रेहान, साजिद, रियासत हारने के कारण उसके परिवार से रंजिश ...