सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी। किसान कॉलेज बरियारपुर में मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय की आलिम (स्नातक) एवं फाजिल (एमए) की परीक्षा चौथे दिन गुरुवार को आयोजित हुई। आलिम फाइनल ईयर का परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गई। जबकि आलिम प्रथम, द्वितीय व फाजिल की परीक्षा 29 दिसंबर तक जारी रहेगी। किसान कॉलेज केन्द्र पर सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के परीक्षार्थियों का परीक्षा केन्द्र निर्धारित है। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक राजीव रंजन, आब्जर्वर प्रो. मसूद आलम, दंडाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्रथम पाली में आलिम प्रथम वर्ष एवं फाजिल प्रथम वर्ष की परीक्षा में कुल निर्धारित 588 में 536 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में आलिम सेकेंड ईयर, आलिम फाइनल ईयर एवं फाजिल सेकेंड ईयर की परीक...