रांची, अक्टूबर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। इमारत-ए-शरिया की बैठक बुधवार को कर्बला टैंक रोड स्थित कार्यालय में हुई। इसमें बिहार, ओडिशा और बंगाल के उलमा, अधिवक्ता और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इमारत-ए-शरिया के महासचिव मौलाना मुफ्ती सईद उर रहमान की अध्यक्षता में हुई बैठक में आलिम-फाजिल की डिग्री रद्द किए जाने का कड़ा विरोध किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है, तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। आगे की रणनीति और समन्वय के लिए मुफ्ती अनवर कासमी को संयोजक नियुक्त किया गया। सरकार से पुनर्विचार की अपील महासचिव मौलाना मुफ्ती सईद उर रहमान ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड शिक्षा विभाग द्वारा आलिम-फाजिल के प्रमाण पत्रों को अमान्य घोषित करना अत्यंत दुखद और आश्चर्यजनक है...