साहिबगंज, नवम्बर 30 -- -वक्फ संपतियों की रक्षा व मुस्लिम समुदाय के विकास पर हुई महाबैठक उधवा। मुस्लिम समुदाय के लिए हक व अधिकार को लेकर उधवा प्रखंड के मध्य विद्यालय पियारपुर में महाबैठक का आयोजन रविवार को हुई। झारखंड जन सेवा संगठन के सचिव मौलाना फारुख हुसैन शम्सी ने इसकी अध्यक्षता की। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड छात्र संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष शमीम अली व झामुमो के प्रो.नजरुल इस्लाम उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. नजरुल इस्लाम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हक व अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा। केन्द्र सरकार जो वक्फ बोर्ड बिल पास किया है,वह हमारे सरियत के हक में नहीं है। हालांकि इस मामले में दर्जनों याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया गया है। वक्फ बोर्ड के कमेटी में गैर मुस्लिम के तीन सदस्यों को मनोनित करना बि...