सीवान, दिसम्बर 22 -- बड़हरिया। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर महाविद्यालय में मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आलिम और फाजिल की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गई है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है, जिसमें आलिम (बीए) और फाजिल (एमए) पार्ट-I, II एवं III के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक प्रो. आलोक कुमार की देखरेख में कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त ऑब्जर्वर प्रो. मासूम की उपस्थिति में सभी परीक्षा कक्षों में प्रश्नपत्र समय पर उपलब्ध कराए गए। विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम पाली सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई। परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई। केंद्राधीक्षक की मौजूदगी में स...