सिमडेगा, जुलाई 23 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी। उन्होंने द्वीप जला कर जनता दरबार का उद्घाटन किया। मौके पार स्वागत भाषण सीओ सुधांशु पाठक ने दिया। मौके पर कई विभागों के द्वारा स्टॉल भी लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिया गया। विधायक ने भी स्टॉलों का निरीक्षण किया। जनता दरबार में झामुमो नेता जैनुल अंसारी ने प्रखंड की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। उन्होंने आलिंगुड़ से उड़ीसा बॉर्डर तक अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि अधूरे सड़क परेशानी का कारण बन गया है। उन्होंने ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में बिजली बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। मौके पर अन्य ग्रामीणों ने भी विधायक के समक्ष अपनी समस्या...