बहराइच, अक्टूबर 4 -- बहराइच, संवाददाता। थाना रामगांव के टेपरहा ग्राम सभा में निंदूरपुरवा में दो किशोरों के कत्ल और उसके बाद चार लोगों के जिंदा फुंककर हुई मौत के मामले में पुलिस के सामने सिर्फ फारेंसिक जांच नमूने ही राज खोलेंगे। माना जा रहा है कि फारेंसिक रिपोर्ट अहम जानकारी दे सकती हैं क्योंकि हत्या का न तो कोई गवाह बचा है और न ही कोई प्रत्यक्षदर्शी बचा है। ऐसे में दो किशोरों की हत्या में इस्तेमाल आला कत्ल के साथ कमरे में धुएं से घुटने और आग की लपटों से मरने वालों की स्थिति जानकार किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है। पुलिस और फारेंसिक टीमों ने लगभग पांच घंटे घर की एक एक चीजों को जुटाया है जो इस घटना की अहम कड़ी बन सकते हैं। बताया जा रहा है दो धारदार हथियार टीम को मिलें हैं लेकिन पुलिस ने अभी इसका खुलासा नहीं है। इस हत्याकांड में आलाकत्ल को ले...