अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- देवरिया बाजार, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत सोमवार को आलापुर तहसील मुख्यालय में परिवार परामर्श केंद्र का समारोह पूर्वक उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम आलापुर सुभाष सिंह धामी ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को सहूलियत प्रदान करने के लिए तहसील मुख्यालय पर इस परिवार परामर्श केंद्र को खोला गया है। यह केंद्र महिलाओं और बालिकाओं को तत्काल सहायता प्रदान करने, महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से संबंधित शिकायतों का समाधान करने और उनके अधिकारों एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए बनाए गए हैं। इसके लिए नियमित रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार, परामर्श सत्र, कार्यशालाएं और हेल्प डेस्क सेवाएं आयोजित की जाएंगी। क्षेत्राधिकार प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं को कानूनी...