अंबेडकर नगर, अगस्त 18 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर थाना क्षेत्र के रामनगर कस्बे में स्थित पुराने तहसील परिसर में एक युवक का शव पेड़ से लटकते हुए मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक भदोही जिले का निवासी और पेशे से ट्रक चालक बताया जा रहा है। रविवार को सुबह आलापुर थाना क्षेत्र के पुरानी तहसील परिसर में स्थानीय लोगों ने एक युवक के शव को पेड़ से लटकते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी। शव गमछे के फंदे से लटक रहा था और उसके पांव जमीन पर छू रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और उसकी तलाशी ली। तलाशी में मृतक युवक की जेब से आधार कार्ड और हैवी वाहन चालक का लाइसेंस मिला, जिससे उसकी पहचान रविशंकर गुप्त पुत्र कैलाश मोदनवाल के रूप में हुई। मृतक युवक के पा...