फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- पलवल, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से सटे गांव आलापुर में नगर परिषद करीब आठ एकड़ में एक पार्क बना रहा है जिसका जल्द ही ग्रामवासी लुफ्त उठा सकेंगे। बूढ़े-बच्चे सभी पार्क को सैर सपाटे के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। विभाग इसे ढाई करोड़ की लागत से बना रहा है और जल्द ही बनाकर ग्रामवासियों को सौंप दिया जाएगा। सरकार और विभाग मिलकर शहरों की तर्ज पर अब गांवों को सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। गांवों में भी पार्क बनाने की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। नगर परिषद ऐसी ही एक योजना के तहत गांव आलापुर में पार्क बना रहा है। नगर परिषद के चेयरमैन डॉक्टर यशपाल ने बताया कि गांव आलापुर में विभाग की तरफ से एक पार्क बनाया जा रहा है, जिसको बनाने में ढाई करोड़ की लागत आएगी। जल्द ही इसे बनाकर ग्रामवासियों को सौंप दिया जाएगा। सैर सपा...