भागलपुर, जुलाई 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सांस्कृतिक संस्था आलय अपनी रजत जयंती को लेकर 30 अक्टूबर से पांच दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। इस संबंध में रविवार को कलाकेन्द्र परिसर में संस्था की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन करते हुए डॉ. चैतन्य ने कहा आलय बीते 25 वर्षों से भागलपुर की सृजनात्मक गतिविधियों को मजबूती दे रहा है। संस्था के सचिव शशि शंकर ने बताया कि सरकारी वित्तीय सहयोग के अभाव में भी संस्था ने रंगमंच को जीवित रखा है। मौके पर संजय कुमार, श्वेता शंकर, डॉ. ओम सुधा, ब्रजकिशोर सिंह, आलोक राज, विक्रम राज, सूरज कुमार, अमित भगत, गौरीशंकर, नीना प्रसाद, मंगलम कुमार, गौरव भगत, राहुल कुमार रंजन, प्रिय विकास रंजन, दिवाकर कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...