लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता लखनऊ के आलमनगर में स्थित प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव मंदिर स्थित सीताकुंड का पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। पर्यटन विभाग ने इसके लिए लगभग 2.32 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है, जिसमें एक करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बुद्धेश्वर महादेव मंदिर लखनऊ के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। राजा बख्शी द्वारा स्थापित यह भगवान शिव का मंदिर है। मंदिर में सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। महाशिवरात्रि के दिन भक्तों का बड़ा रेला उमड़ता है। उल्लेखनीय है बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के साथ एक दिलचस्प किंवदंती जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि भगवान राम ने सीताजी और लक्ष्मण के साथ वनवास के दौरान इस स्थान पर भगवान शिव की पूजा की थी। लखनऊ का यह लोकप्रिय...