लखनऊ, अप्रैल 26 -- एफएसडीए ने शिकायत के आधार पर शनिवार को आलमबाग में अवैध रूप से संचालित बूंदी बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा। मौके पर घुन लगे चने की दाल पीसकर बेसन से बूंदी बनाई जा रही थी। टीम ने 590 किलोग्राम बूंदी, बेसन, दाल, मैदा, रिफाइंड सीज कर दिया। सीज खाद्य पदार्थों की कीमत 64 हजार 984 रुपये है। टीम ने मिलावट और गुणवत्ता खराब होने के संदेह पर छह नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। एफएसडीए की टीम ने आलमबाग कैलाशपुरी, छोटा बरहा स्थित संकट मोचन गली में संचालित सोनू शर्मा बूंदी टेंडर पर छापेमारी की। यहां बिना खाद्य लाइसेंस के कारोबार हो रहा था। टीम ने तत्काल कारोबार पर रोक लगाते हुए कारोबारी को लाइसेंस बनवाने के निर्देश दिए। जांच के दौरान मिलावट के संदेह पर बूंदी, चने की दाल, बेसन, रिफाइंड सोयाबीन तेल, मैदा सहित छह खाद्य पदार्थों के नमूने...