लखनऊ, जून 21 -- आलमबाग बस अड्डे के पास शुक्रवार रात किन्नरों का एक राहगीर से विवाद हुआ। गुस्साए किन्नरों ने सड़क किनारे खड़े वाहनों के शीशे तोड़ दिए। बस अड्डा चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें खदेड़ा तो किन्नर आलमबाग कोतवाली पहुंच कर हंगामा करने लगे। इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि बस स्टेशन के पास किन्नर मौजूद थे। इस दौरान एक राहगीर से नेग मांगने को लेकर विवाद हुआ। किन्नरों का आरोप है कि राहगीर मारपीट कर भाग गया। इसके बाद बड़ी संख्या में किन्नर मौके जमा होकर हंगामा करने लगे। इंस्पेक्टर ने बताया कि किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...