लखनऊ, जुलाई 14 -- आलमबाग में एक ही रात में चोरों ने मेजर और कर्नल के बंद घरों को निशाना बनाकर जेवर और नगदी उड़ा ली। घटना के समय मेजर और कर्नल परिवार के साथ आवास पर ताला लगाकर एक माह की छुट्टी पर गए थे। इस दौरान चोरों ने आवास से लाखों रुपये के जेवर व नगदी पार कर दी। आलमबाग पुलिस दोनों मामले में मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मूलरूप से देवरिया रुद्रपुर निवासी कर्नल हरि कुमार गुप्ता एमआरए विहार कालोनी स्थित सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते हैं। वह इस समय बेस अस्पताल लखनऊ में तैनात हैं। वह 15 जून 2025 से 14 जुलाई 2025 तक छुट्टी लेकर बाहर गए थे। 11 जुलाई को आवास पर काम करने वाले माली सुनील रावत ने उन्हें सूचना दी की घर का ताला टूटा पड़ा है। उसने वीडियो कॉल करके दिखाया। सूचना पर वह आवास पहुंचे तो देखा कि दरवाजे के कुंडे ...