गोरखपुर, नवम्बर 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से गोरखपुर से आलमबाग लखनऊ के लिए एक्सप्रेसवे मार्ग से नई बस सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश पर इस सेवा के लिए चालक-परिचालक का आवंटन वरिष्ठ केंद्र प्रभारी एवं सीनियर फोरमैन की सहमति से कर दिया गया है। निर्धारित समय सारिणी के अनुसार बस प्रतिदिन गोरखपुर से सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगी और एक बजे आलमबाग पहुंचेगी। वहीं वापसी यात्रा लखनऊ से 4 बजे शुरू होकर रात 9 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह सेवा कुल 692 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...