एटा, मई 14 -- बुधवार की सुबह खेत पर गए तीन बालकों पर नकाबपोश युवक ने हमला कर दिया। युवक ने एक बालक को पकड़ कर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मृतक की मां की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। थाना मिरहची के गांव आलमपुर निवासी अनुज (12) पुत्र सुनील अपने साथी अजीत और नितिन के साथ बुधवार सुबह खेत पर गए थे। यह लोग खेलते हुए सरकारी नलकूप पर बैठकर खेलने लगे। आरोप है कि इसी समय एक नकाबपोश युवक आया और बच्चों को पकड़ने लगा। आरोपी के हाथ में चाकू था। ऐसे में यह बच्चे डरकर भागने लगे। अनुज आरोपी के हाथ लग गया गया। हत्यारोपी ने उसके सिर, आंख पर चाकुओं से हमला करता रहा। हत्यारोपी के चंगुल से भागकर पहुंचे बच्चों ने परिवार के लेागों ...