फिरोजाबाद, अगस्त 2 -- थाना नारखी के आलमपुर कोटला में गुरुवार की देर रात ग्रामीणों ने दो अजगरों को देखा। एक घर के शौचालय में आ गया था तो दूसरा ईंटों के ढेर में दिखाई दिया। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दोनों को पकड़कर बोरे में बंद कर वन विभाग को सूचना दी। ग्रामीणों को भय सता रहा है कि कहीं और अजगर तो गांव के आसपास नहीं हों। आलमपुर कोटला में गुरुवार को लोग सोने के लिए जा रहे थे तभी उनको गांव के एक शौचालय में अजगर दिखाई दिया। गांव के लोगों की चीखपुकार मच गई। ग्रामीणों ने साहस कर अजगर को बाथरूम से पकड़ा और एक बोरी में बंद कर दिया। ग्रामीणों के बीच दहशत व्याप्त थी तभी बच्चों को पास में ही ईंटों के ढेर में एक और अजगर दिखाई दिया। यह साइज में छोटा था। ग्रामीणों ने इस अजगर को भी पकड़कर बोरे में बंद किया और वन विभाग को सूचना दी। रातभर ग्रामीण दहशत क...