अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के कई इलाकों में गुरुवार को बिजली आपूर्ति ठप रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आलमपुर क्षेत्र में करीब सात घंटे तक बिजली गुल रही। वहीं, अवंतिका कॉलोनी में आपूर्ति बार-बार बाधित होती रही। तकनीकी फॉल्ट और टाइपिंग (लाइन फॉल्ट) के कारण दिनभर बिजली की आंख मिचौली जारी रही। बिजली विभाग के अनुसार, मुख्य लाइन में आई खराबी के चलते आपूर्ति प्रभावित हुई। तकनीकी टीम द्वारा सुधार कार्य देर तक चलता रहा। लेकिन कई उपभोक्ता घंटों तक अंधेरे में रहे। इस बीच न तो पंखे चले और न ही पानी की आपूर्ति सुचारू हो सकी। गर्मी और उमस के चलते बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हुई। अवंतिका कॉलोनी, घनश्यामपुरी ज्वालापुरी धनीपुर, सुरेंद्र नगर समेत अन्य क्षेत्रों में बार-बार की ट्रिपिंग से लोगों के इलेक...