गाजीपुर, नवम्बर 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के आलमपट्टी हाइवे पर स्थित पुलिया के धंस जाने से क्षेत्र के मोहल्लों में गंभीर जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। नाले का गंदा पानी आवासीय इलाकों में घुसने से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई है। घरों में बदबू, कीचड़ और गंदगी के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पुलिया धंसने के बाद रुके पानी ने आसपास के खेतों में भी तबाही मचा दी है। कई बीघा में खड़ी धान की फसल सड़ गई है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। खेतों में जमा गंदा पानी निकलने का कोई उपाय न होने से किसान चिंतित और परेशान हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि नाले के पानी में कई दिनों से कीचड़ और दुर्गंध जमा है, जिससे डेंगू, त्वचा रोग और पेट संबंधी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्...