लखनऊ, नवम्बर 19 -- मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में लखनऊ-हरदोई के बीच ईएमयू का संचालन किए जाने, आलमनगर स्टेशन का नाम बाबा बुद्धेश्वर धाम किए जाने सहित अन्य मांग उठाई गई। पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम कार्यालय के सभागार में डीआरएम सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षा में यह बैठक हुई। इस दौरान मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य सहित रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। सदस्य देवेंद्र शुक्ल ने आलमनगर स्टेशन का नाम बाबा बुद्धेश्वर धाम करने का सुझाव दिया। राजेंद्र प्रसाद सबिता ने लखनऊ से हरदोई के मध्य ईएमयू चलाने की मांग की। श्याम बहादुर ने गाड़ी संख्या 14863 एवं 22417 का ठहराव कृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर दिए जाने, राजेश सिंह ने 64281/64282 मेमो का परिचालन उतरेठिया के बजाय लखनऊ तक किए जाने, सुधीर मिश्र ने रिजर्व कम्पार्टमेण्ट (स्लीपर एवं वातानुकूलित)...