लखनऊ, नवम्बर 19 -- पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम कार्यालय में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने की। इस बैठक में लखनऊ मंडल के रेल यात्रियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगे और सुझाव उठाए गए। बैठक का मुख्य मकसद लखनऊ और हरदोई के बीच ईएमयू (लोकल ट्रेन) का संचालन शुरू करने की मांग रही, जिससे यात्रियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिल सके। साथ ही, सदस्यों ने आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर 'बाबा बुद्धेश्वर धाम' करने का सुझाव दिया है। क्या है सदस्यों की महत्वपूर्ण मांगे कृष्णानगर स्टेशन पर दो ट्रेनों (14863 और 22417) का ठहराव सुनिश्चित करना। मेमू ट्रेन (64281/64282) का परिचालन उतरेठिया के बजाय लखनऊ तक बढ़ाना। स्लीपर और एसी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की व्यवस्था करना। ग...